profilePicture

पेड़ से टकरायी बाइक, मनोहरपुर के जेइ की गयी जान, एक गंभीर

जमशेदपुर/बंदगांव/मनोहरपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के पास रविवार की रात करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर पेड़ से होने पर बाइक सवार झामुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रेम मुंडरी का पुत्र रौशन मुंडरी (27) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार उसका साथी गुलशन बिरुवा (25) गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 1:28 AM

जमशेदपुर/बंदगांव/मनोहरपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के पास रविवार की रात करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर पेड़ से होने पर बाइक सवार झामुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रेम मुंडरी का पुत्र रौशन मुंडरी (27) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार उसका साथी गुलशन बिरुवा (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

गुलशन को इलाज के लिए पहले एमजीएम अस्पताल लाया गया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रेम मुंडरी का पुत्र रौशन मुंडरी मनोहरपुर ब्लॉक में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. वह चक्रधरपुर के असनकालिया गांव का रहने वाला था. रौशन के शव को पुलिस ने अपने कब्जा में कर पोस्टमाॅर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रौशन कुछ माह पूर्व एक हाइ स्पीड बाइक खरीदा था.

रविवार को वह अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए दोस्त गुलशन के साथ चक्रधरपुर से जमशेदपुर आया था. दोनों दोस्तों ने बाइक की सर्विसिंग करायी. उसके बाद दोनों अन्य साथियों के साथ एनएच-33 के किसी होटल में रात को पार्टी की. पार्टी मनाने के बाद रौशन और गुलशन बर्मामाइंस के पास अपने किसी रिश्तेदार के घर सोने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बर्मामाइंस थाना के पास सड़क किनारे पेड़ से बाइक टकरा गयी. घटना के बाद पुलिस गश्ती गाड़ी ने दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.

जहां डॉक्टरों ने रौशन को मृत घोषित कर दिया. वहीं गुलशन को टीएमएच में रेफर किया. घटना की सूचना पाकर सोमवार की सुबह चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व विधायक बहादुर उरांव समेत झामुमो के कई नेता तथा मनोहरपुर ब्लॉक के कर्मचारी टाटा पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. रोशन मुंडरी का अंतिम संस्कार 21 मई को किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version