जैंतगढ़ : चंपुआ प्रखंड अंतर्गत रीमिली ओरडेई नदी पर निर्माणाधीन पुल 8 वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया है. रूरल डेवलपमेंट डिवीजन की ओर से निर्माणाधीन उक्त पुल का काम 14 अक्टूबर 2011 से शुरू हुआ था तथा उसे 13 फरवरी 2014 तक पूरा हो जाना था. लेकिन ठेकेदार ने जुलाई 2013 के बाद से ही काम बंद कर दिया है.
पुल का काम मात्र 50% हो पाया है. उसके बाद विगत 7 वर्षों में ग्रामीणों ने अपने स्तर से सांसद, विधायक से लेकर विभागीय अधिकारियों से आग्रह कर पुल का काम दोबारा शुरू कराने की कोशिश की, लेकिन अब तक उसकी पहल भी नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं. ओरडेइ नदी पर निर्माणाधीन उक्त पुल क्षेत्र के रीमिली, करंजिया, भोंडा, सिलपुंजी, उर्ती आदि गांवों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. चुउठिया ,चमकपुर, कतलीकोना, उर्ती, भोंडा, सिलपिंजी आदि से रोजाना सैकड़ों लोग इसी रास्ते से जाते हैं. आसपास के दर्जनों गांवों के विद्यार्थी भी इसी रास्ते से रीमिली कॉलेज जाते हैं.
गर्मियों और जाड़े में नदी में पानी कम होने के कारण लोग पार हो जाते हैं, लेकिन बरसात में इधर से आवागमन ठप हो जाता है. हर बरसात से पूर्व ह्यूम पाइप के सहारे डायवर्सन बनाया जाता है, लेकिन वह भी तेज बारिश में बह जाती है. पुल नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. संवेदक को 30 जून 2016 तक अतिरिक्त समय भी दिया जा चुका है. अब चउठिया के वरिष्ठ नागरिक मंच ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बाकायदा लिखित शिकायत कर पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है.
