मझगांव की गिनती शुरू होने में लगेंगे 4 घंटे 8 बजे खुल जायेंगी पांचों विस क्षेत्र की इवी

24 पोस्टल बैलेट व 806 इटीपीबीएस की गिनती सबसे पहले होगी चाईबासा विस के 10, जगन्नाथपुर के सात, सरायकेला के 6 व अन्य विस के पांच-पांच वीवीपैट की गिनती होगी चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा सीट के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा गुरुवार (23 मई) की सुबह आठ बजे चाईबासा स्थित महिला कॉलेज परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2019 1:31 AM

24 पोस्टल बैलेट व 806 इटीपीबीएस की गिनती सबसे पहले होगी

चाईबासा विस के 10, जगन्नाथपुर के सात, सरायकेला के 6 व अन्य विस के पांच-पांच वीवीपैट की गिनती होगी
चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा सीट के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा गुरुवार (23 मई) की सुबह आठ बजे चाईबासा स्थित महिला कॉलेज परिसर में खुलेगा. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. सिंहभूम लोकसभा के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए अलग-अलग टेबल लगाये गये हैं.
मझगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए बने टेबल पर सबसे पहले 24 पोस्टल बैलेट व 806 इटीपीबीएस की गिनती पहले होगी. इसके बाद बूथवाइज इवीएम की गिनती होगी. वहीं अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र की इवीएम की काउंटिंग आठ बजे शुरू हो जायेगी. इलेक्ट्रॉनिक ट्रांस्मिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (इटीपीबीएस) के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.
इसके लिए आरओ चैंबर के पास स्कैनिंग के लिए एक अलग चैंबर तैयार किया गया है. तीन से चार घंटे स्कैनिंग करने में लगेगा. इसके बाद काउंटिंग होगी. इसके तहत मझगांव विस क्षेत्र की इवीएम की गिनती शुरू होने में चार घंटे लग सकते हैं. वहीं अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र की इवीएम की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी. उक्त बातें पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.
सभी छह विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग के लिए बने छह हॉल : उपायुक्त ने बताया कि सिंहभूम लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्र (सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर व चक्रधरपुर) के लिए अलग-अलग छह मतगणना हॉल बनाये गये हैं. सभी में एआरओ टेबुल की व्यवस्था है. काउंटिंग एजेंट के लिए अलग प्रवेश द्वार होगा. सरायकेला, चाईबासा व मनोहरपुर के काउंटिंग एजेंट स्कॉट स्कूल के पास से प्रवेश करेंगे. वहीं मझगांव, जगन्नाथपुर व चक्रधरपुर के काउंटिंग एजेंट एडीसी आवास की ओर से प्रवेश करेंगे.
काउंटिंग एजेंट की ड्यूटी के लिए सुबह 5 बजे होगा रैंडमाइजेशन : काउंटिंग एजेंट की ड्यूटी किस टेबल पर होगी, इसका फैसला सुबह पांच बजे रैंडमाइजेशन से होगा. सुबह पांच बजे मतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर की उपस्थिति में रैंडमाइजेशन होगा. इसके उपरांत उनके आदेश पर काउंटिंग एजेंट को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. दो ऑब्जर्वर को काउंटिंग प्रक्रिया देखने के लिए नियुक्त किया गया है.
आठ बूथों का मॉक पोल नहीं हुआ इरेज, अंत में होगी गिनती: कुछ इवीएम में मॉक पोल डेटा इरेज नहीं हुआ है. कुछ प्रोसाइडिंग ऑफिसरों के गलती से 9 उम्मीदवारों के पांच-पांच वोट व नोटा को पांच वोट मिलकर 50 वोट का मॉक पोल इरेज नहीं किया गया है. कुछ जगहों पर वीवीपैट से भी मॉक पोल का स्लिप नहीं निकाला गया है. इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को दी गयी है. निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक वैसे बूथों में इवीएम में पड़े मतों की गिनती नहीं होगी.
उन बूथों पर वीवीपैट में पड़े मतों की गिनती अंतिम समय में की जायेगी. इस संसदीय क्षेत्र में आठ ऐसे बूथ है, जहां मॉक पोल को इरेज नहीं किया गया है. इसमें चाईबासा विस में पांच, जगन्नाथपुर विधानसभा में दो व एक बूथ सरायकेला में है. इन तीनों विधानसभा के इन बूथों की काउंटिंग अंत में की जायेगी. पूरी काउंटिंग प्रक्रिया के बाद ऑब्जर्बर द्वारा रैंडमली पांच बूथों का चयन किया जायेगा.
वीवीपैट की मतों की गिनती के लिए विस वार होगा शील्ड चैंबर : इस बार वीवीपैट की भी काउंटिंग होगी. इसलिए प्रत्येक हॉल में अलग से चैंबर बनाया जायेगा. यह पूरी तरह से घिरा रहेगा. यह चैंबर शील्ड पार्टिशन में होगा. यहां एक-एक राउंड में एक वीवीपैट की गिनती होगी. प्रत्येक विधानसभा के पांच बूथों, मॉक पोल नहीं होने वाले बूथों के वीवीपैट की गिनती होगी. चाईबासा विधानसभा के 10, जगन्नाथपुर के सात, सरायकेला के 6 व अन्य तीन विधानसभा के पांच-पांच वीवीपैट की गिनती होगी.
सुविधा पोर्टल में अपलोड होगा रिजल्ट: आम लोगों को चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त हो, इसके लिए जैसे ही डेटा एआरओ टेबल पर आयेगा. वहां लगे दो कंप्यूटर टेबल में परिणाम के सही नंबर इंट्री की जायेगी. उसे सुविधा पोर्टल में अपलोड कर दिया जायेगा. वहां के ब्लैक बोर्ड में अंकित कर परिणाम घोषित किये जायेंगे. पोलिंग, काउंटिंग एजेंट, बॉक्स उठाने वालों के साथ मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं.
पार्किंग की व्यवस्था : गणन अभिकर्ता के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था एपीजी बालक उच्च विद्यालय, पुराना अनुमंडल कार्यालय स्थित विकास भवन के पीछे व पुराना समाहरणालय भवन के परिसर में रहेगी.
मतगणना के दौरान बाहर जाने की अनुमति नहीं : वोटों की गिनती के दौरान किसी को हॉल से बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है. इसमें मतगणना एजेंट और कर्मचारी सभी शामिल है. मतगणना कक्ष के भीतर एजेंट और कर्मचारियों को साधारणत: परिणाम घोषणा के बाद बाहर जाने की अनुमति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version