15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में उड़े कई घरों के छप्पर, टूटे तार, गिरे पेड़

मझगांव : बुधवार शाम आयी आंधी-बारिश से मझगांव प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचायी है. सबसे अधिक नुकसान प्रखंड के नयागांव व सोनापोसी पंचायत के गांवों में हुआ है. आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं जगह-जगह बिजली के तार और पेड़ टूटकर गिर गये हैं. इससे पूरे क्षेत्र में बिजली रही. जानकारी […]

मझगांव : बुधवार शाम आयी आंधी-बारिश से मझगांव प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचायी है. सबसे अधिक नुकसान प्रखंड के नयागांव व सोनापोसी पंचायत के गांवों में हुआ है. आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं जगह-जगह बिजली के तार और पेड़ टूटकर गिर गये हैं. इससे पूरे क्षेत्र में बिजली रही. जानकारी अनुसार आंधी से सोनापोसी निवासी डोकनिया पिंगुवा का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

मुखिया दिवाकर नायक ने क्षतिग्रस्त घर का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. वहीं नयागांव के शारदा ग्राम में गुलापो देवी (65), पति स्व बानो तांती के घर की छत पर लगे सभी एस्बेस्टस उड़ गये.

गुलापो देवी अब सिर छुपाने की जगह तलाश रही है. इसके अलावा तारा देवी, डोमना तांती, चक्रधर हेंब्रम, चरण पूर्ति एवं सादो पूर्ति के घर के छत की टालियां टूट गयी हैं. सादबो पान एवं रेशमी होनहागा (सेविका), बुधराम हेंब्रम, सिपु तांती के घर की छत पर लगा एस्बेस्ट्स उड़ गये हैं. बलराम मुर्खी के घर के पर पेड़ गिरने से टाली की छत क्षतिग्रस्त हो गयी है. गुरुचरण बानरा के घर की पुआल की छत उड़ गयी है.

साथ ही छत में लगी लकड़ी गिरने से पत्नी संजु कुई एवं उसके बच्चे को सिर और चेहरे पर पर चोट आयी है. इसके अलावा भी अन्य कई जगहों पर घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. नयागांव पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुभाष पाट पिंगुवा ने कहा कि पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

अंधेरे में डूबा रहा प्रखंड : आंधी-तूफान से बुधवार शाम लगभग सात बजे से ही प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, जो गुरुवार दोपहर तक भी बहाल नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार मझगांव क्षेत्र में आंधी से कई जगहों पर बिजली के तार टूटकर गिर गये हैं. इसके बाद से बिजली गुल है.

रात भर लोगों को अंधेरे गुजारना पड़ा. वहीं दिन में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. हालांकि टूटे तारों को जोड़ने का काम सुबह में शुरू कर दिया गया था, लेकिन शाम तक बिजली बहाल होने की सूचना नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें