14 दिन का वनवास खत्म
चाईबासा : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में लगा ताला सोमवार को वार्ड पार्षदों ने खोल दिया. इस तरह चौदह दिन बाद कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार अपने कार्यालय में प्रवेश कर सके. कार्यालय का ताला खोलने से पूर्व वार्ड पार्षदों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी की बात हुई. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड पार्षदों […]
चाईबासा : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में लगा ताला सोमवार को वार्ड पार्षदों ने खोल दिया. इस तरह चौदह दिन बाद कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार अपने कार्यालय में प्रवेश कर सके. कार्यालय का ताला खोलने से पूर्व वार्ड पार्षदों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी की बात हुई. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड पार्षदों की समस्याएं जानी तो उन्हें विकास कार्यो में सहयोग का आश्वासन दिया. इसके बाद पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में लगा ताला खोला.
एक जुलाई से बंद पड़ा था कार्यालय
कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार पिछले माह अवकाश पर चले जाने जाने के बाद उपायुक्त ने राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी कमल कुमार सिंह को नगर पर्षद चाईबासा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था. एक जुलाई को छुट्टी से लौटे कार्यपालक सुनील कुमार कार्यालय में योगदान देने मुख्यालय उपस्थित हुए तथा योगदान दिया. लेकिन नगर पर्षद के चुने गये प्रतिनिधियों ने सुनील कुमार के कार्यकाल में किये गये कायों को असंतोषपूर्ण बताकर उनके कार्यालय में उसी दिन ताला जड़ दिया. पार्षद उनके कार्य को अस्वीकार कर रहे थे.