profilePicture

घंटों लाइन में खड़े होने पर मिलता है एक बाल्टी पानी

जैंतगढ़ : बढ़ती गर्मी के साथ तेंतोड़ीपोसी गांव में पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है. आलम यह है कि ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. चार टोले वाले इस गांव में बासासाई टोला की स्थिति तो और भी खराब है. यहां के ग्रामीणों को आधा किलोमीटर दूर स्थित एक चुआं से पानी ढोकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2019 1:51 AM

जैंतगढ़ : बढ़ती गर्मी के साथ तेंतोड़ीपोसी गांव में पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है. आलम यह है कि ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. चार टोले वाले इस गांव में बासासाई टोला की स्थिति तो और भी खराब है. यहां के ग्रामीणों को आधा किलोमीटर दूर स्थित एक चुआं से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.

ऊपरसाई टोला में दो एवं लतरसाई टोला में एक चापाकल है, जिस पर वहां के ग्रामीण आश्रित हैं. लेकिन यह भी सूखने के कगार पर है. काफी देर हैंड चलाने पर मुश्किल से एक बाल्टी पानी मिलता है. नहाने और मवेशियों को पानी पिलाने के लिए भी ग्रामीणों को आधा किमी दूर तालाब में जाना पड़ता है. वहीं स्कूल के चापाकल पर तो सुबह से कतार लग जाती है.

गांव के ग्राम मुंडा आनंद तिरिया ने बताया कि हर गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए पसीना बहाना पड़ता है. गार्बेट हेंब्रम एवं उमेश सोय ने कहा है डीप बोरिंग कर पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकता है. राम हाइबुरू का कहना है कि इस गांव सबसे बड़ी समस्या पानी की ही है.

Next Article

Exit mobile version