profilePicture

गांवों में न बिजली न पानी शौचालय व आवास सपना

हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया प्रखंड के कुशमुंडा पंचायत में आज भी विकास कार्यों से अछूता है. सरकारी योजनाअों से वंचित यहां के ग्रामीण आज भी पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाअों को तरस रहे हैं. पंचायत के बाइबुरू, लाडुसाई, कुदुरसाई एवं लोवापी गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है और न पेयजल की सुविधा है.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2019 1:53 AM

हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया प्रखंड के कुशमुंडा पंचायत में आज भी विकास कार्यों से अछूता है. सरकारी योजनाअों से वंचित यहां के ग्रामीण आज भी पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाअों को तरस रहे हैं. पंचायत के बाइबुरू, लाडुसाई, कुदुरसाई एवं लोवापी गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है और न पेयजल की सुविधा है.

शौचालय एवं पीएम आवास समेत अन्य विकास योजनाओं से भी इस क्षेत्र को वंचित रखा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत में मूलभूत सुविधाअों की घोर कमी है. आये दिन सरकार द्वारा विकास के उद्देश्य से योजनाएं तो कई चलायी जा रही हैं, लेकिन समुचित तरीके से उन्हें धरातल पर नहीं उतारा जाता है. प्रशासन की लापरवाही व जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण आज भी यहां के ग्रामीणों का जीवन संघर्षमय बना हुआ है. सिर्फ चुनाव के समय वोट बैंक की तरह हमारा उपयोग होता है.

जर्जर कुएं के गंदे पानी से बुझाते हैं प्यास : कुशमुंडा के कुदरूबुरू व लतारसाई टोला के लोग एक किमी दूर स्थित कुएं के गंदे पानी से प्यास बुझाने को विवश हैं. कुआं करीब दो सौ साल पुराना है, जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है. इसकी मरम्मत की मांग कई बार की गयी, लेकिन कुछ नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version