11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग ने नहीं उठाया फोन, सड़क पर गिरे तार से गाय की हुई मौत

चाईबासा : चाईबासा सदर थानांतर्गत न्यू कॉलोनी के गांधी टोला में गुरुवार की सुबह सात बजे सड़क पर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक गाय मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे तार टूट कर गिरा. लोगों ने इसकी जानकारी देने के लिए बिजली विभाग को […]

चाईबासा : चाईबासा सदर थानांतर्गत न्यू कॉलोनी के गांधी टोला में गुरुवार की सुबह सात बजे सड़क पर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक गाय मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे तार टूट कर गिरा. लोगों ने इसकी जानकारी देने के लिए बिजली विभाग को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. करीब 50 बार फोन करते रहे, लेकिन नहीं उठाया गया. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना हुई.

मॉर्निंग वाक पर निकला युवक बाल-बाल बचा : लोगों ने बताया कि सुबह लोग टहलने के लिए निकले थे. एक युवक तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. गाय को बचाने के लिए वहां स्लैब निर्माण कर रहे मजदूर दौड़कर गये. वे भी तार की चपेट से आने से बच गये. चिंता देवी ने बताया कि उसके घर के पास बिजली का तार गिरा था. रात से सुबह तक बिजली विभाग को फोन किया गया. लेकिन फोन नहीं उठाया. गाय मालिक उमेश प्रसाद ने बताया कि एक साल पहले 70 हजार रुपये में गाय खरीदी थी. गाय दूध दे रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें