प्रताड़ना के आरोप में पति बरी
चाईबासा : प्रताड़ना के एक मामले की सुनवाई एसडीजेएम पोड़ाहाट की न्यायालय ने आरोपी पति भीम शंकर बोदरा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. घटना के संबंध में 18.02.2011 को आरोपी की पत्नी भारती तांती ने चक्रधरपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उसने उल्लेख किया था कि वह मुख्य रूप […]
चाईबासा : प्रताड़ना के एक मामले की सुनवाई एसडीजेएम पोड़ाहाट की न्यायालय ने आरोपी पति भीम शंकर बोदरा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. घटना के संबंध में 18.02.2011 को आरोपी की पत्नी भारती तांती ने चक्रधरपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उसने उल्लेख किया था कि वह मुख्य रूप से खरसावां के पिताकलांग की रहने वाली है.
लेकिन वह सोनुवा थाना क्षेत्र के भालुरुगी स्थित अपनी मौसी हेमवती के घर में रहती थी. उसकी शादी बूढ़ीघोड़ा के भीमशंकर बोदरा से 2007 को हुई थी. उनका लव मैरेज 2010 तक ठीक ठाक चला. जिसके बाद उसका पति उसे प्रताड़ित करने लगा. अगस्त 2010 को उसने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. जिसके बाद उसने किसी और लड़की से विवाह कर लिया.