21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : चलते ट्रक में चालक-खलासी बदल रहे थे सीट, बस से भिड़ंत, 20 घायल

हाटगम्हरिया के डोबरोसाई के पास की घटना क्योंझर से जमशेदपुर जा रही थी कारवां बस चाईबासा : क्योंझर से जमशेदपुर जा रही कारवां बस को हाटगम्हरिया के डोबरोसाई के पास रविवार सुबह 6.20 बजे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गये. 14 की स्थिति गंभीर है. अधिकांश घायल गिरिडीह […]

हाटगम्हरिया के डोबरोसाई के पास की घटना
क्योंझर से जमशेदपुर जा रही थी कारवां बस
चाईबासा : क्योंझर से जमशेदपुर जा रही कारवां बस को हाटगम्हरिया के डोबरोसाई के पास रविवार सुबह 6.20 बजे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गये. 14 की स्थिति गंभीर है.
अधिकांश घायल गिरिडीह के रहनेवाले हैं. हादसे का कारण ट्रक चालक व खलासी द्वारा चलती गाड़ी में सीट बदलना बताया जा रहा है. ट्रक चालक व खलासी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. बस में सवार अधिकांश यात्री ईद मनाने अपने घर जा रहे थे. सभी को जमशेदपुर से ट्रेन पकड़नी थी. 16 यात्री केबिन में सवार थे, जिसमें पांच हादसे के समय बस से कूदने में जख्मी हो गये. बस के ऊपर भी कई लोग बैठे थे.
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये. घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला. फिर उन्हें एंबुलेंस व अन्य वाहनों से सदर अस्पताल भेजा. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को एमजीएम, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वहीं 10 लोगों का चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ट्रक चालक व खलासी गिरफ्तार : रनिंग ट्रक में चालक व खलासी सीट बदल रहे थे. इसी दौरान बस ट्रक के पास पहुंच गयी. जब तक चालक व खलासी अपनी-अपनी सीट पर बैठ कर ट्रक को नियंत्रित करते, ट्रक ने सामने से बस में टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक ने कुछ ही दूर पर एक कार को भी टक्कर मार दी. कार में मनोरंजन मिश्र, राहुल मिश्र व सुमन कसेरा सवार थे. सभी जैंतगढ़ से टाटा जा रहे थे. हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी है. कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक रुक गया. चालक लक्ष्मीकांत मंडल व खलासी राहुल भागने लगा. लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया.
ट्रक को सामने आता देख बस चालक स्टीयरिंग छोड़ कूद गया
जिस समय हादसा हुआ, बस में मो फुरकान अंसारी सवार थे. उन्होंने बताया कि सुबह 6.20 के करीब बस का चालक अपनी साइड में गाड़ी चला रहा था.
इसी बीच डोबरोसाई के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बस की ओर आने लगा, जिसे देख बस का चालक गाड़ी को सड़क किनारे ले गया. बावजूद इसके ट्रक को अपनी ओर आता देख उसने स्टेयरिंग छोड़ बस से छलांग लगा दी. इसके साथ ही ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी. इसके बाद आंख खुली तो खुद को अस्पताल में पड़ा हुआ पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें