पर्यावरण बचाने के लिए एक-एक पेड़ जरूर लगायें
चाईबासा : नीड्स संस्था की ओर से एचडीएफसी बैंक के सहयोग से मंगलवार को पहाड़भंगा गांव में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. तीरंदाजी प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने पर्यावरण सुरक्षा संबंधी रैली निकाली. रैली में पर्यावरण की सुरक्षा व पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया. डीएफओ ने पर्यावरण से संबंधी जानकारी दी. साथ ही […]
चाईबासा : नीड्स संस्था की ओर से एचडीएफसी बैंक के सहयोग से मंगलवार को पहाड़भंगा गांव में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. तीरंदाजी प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने पर्यावरण सुरक्षा संबंधी रैली निकाली. रैली में पर्यावरण की सुरक्षा व पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया. डीएफओ ने पर्यावरण से संबंधी जानकारी दी.
साथ ही कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके. उन्होंने वायू प्रदूषण से बचने, प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा एक पेड़ लगाने का संदेश दिया. डीएफओ ने हाथियों के आतंक से बचने के कुछ कारगार उपाय भी बताये. हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त मकान व मृतक के परिजनों को सरकार से मिलनेवाली मुआवजा के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
4 जून से 20 जून तक झींकपानी प्रखंड के 15 विभिन्न गांवों में पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजयी प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप एक-एक पेड़ देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर हाटगम्हरिया के रेंजर, झींकपानी के बीडीओ, असुरा पंचायत के मुखिया एवं पहाड़भंगा के मुंडा उपस्थित थे.