कोलेबिरा : पेड़ से टकरायी बाइक, दो की मौत

कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-गांगुटोली मुख्य पथ पर पपराघाट के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि विकास डुंगडुंग अपने साथ राधे लोहरा व सुनील डुंगडुंग को लेकर बाइक से रेलवे स्टेशन गया था. लौटने के दौरान पपराघाट के समीप बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2019 8:36 AM

कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-गांगुटोली मुख्य पथ पर पपराघाट के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि विकास डुंगडुंग अपने साथ राधे लोहरा व सुनील डुंगडुंग को लेकर बाइक से रेलवे स्टेशन गया था. लौटने के दौरान पपराघाट के समीप बाइक एक पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.