कस्तूरबा विद्यालय. अभिभावक से मुलाकात के नियम में होगा बदलाव अब माह में दो दिन मुलाकात
चाईबासा: अधिकारियों ने छात्राओं से मुलाकात के लिए नया नियम बनाने का प्रस्ताव दिया. रजिस्टर पर छात्र के नाम के साथ तसवीर लगाने पर सहमति बनी. छात्र की ओर से चार अभिभावक या परिजन का नाम यहां दर्ज किया जायेगा. चारों का नाम फोटो के साथ रजिस्टर में दर्ज होगा. उन्हीं चारों में से कोई […]
चाईबासा: अधिकारियों ने छात्राओं से मुलाकात के लिए नया नियम बनाने का प्रस्ताव दिया. रजिस्टर पर छात्र के नाम के साथ तसवीर लगाने पर सहमति बनी. छात्र की ओर से चार अभिभावक या परिजन का नाम यहां दर्ज किया जायेगा.
चारों का नाम फोटो के साथ रजिस्टर में दर्ज होगा. उन्हीं चारों में से कोई छात्र से मिल सकता है. किसी अन्य व्यक्ति के छात्र से मिलने की चाहत तभी पूरी होगी जब रजिस्टर पर अंकित चारों नामों में से कोई एक उसके साथ होगा. छात्राओं की मांग पर माह में दो दिन अभिभावकों से मिलने का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया.
छात्राओं ने शिक्षिकाओं को घेर लिया था
चाईबासा कस्तूरबा में कुल 229 छात्राओं का नामांकन है. बुधवार को 15 छात्रएं अनुपस्थित थीं. छात्राओं के भागने के बाद हाजिरी ली गयी तो स्कूल में शेष 91 छात्रएं ही बच गयी थीं. कुल 123 छात्रएं स्कूल से भागकर शिकायत करने पहुंची थीं. स्कूल में शेष बची छात्राओं ने स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं को घेर लिया था. वो उन्हें स्कूल से बाहर नहीं जाने दे रही थी. छात्राओं का कहना था कि शिक्षिकाएं उनको छोड़कर नहीं जाये. बाद में समझा-बुझाकर तथा वापस आने का भरोसा देकर शिक्षिकाएं छात्राओं को वापस लाने पहुंची. लगातार दो दिन तक विद्यालय छोड़कर प्रशासन तक छात्राओं के पहुंचने से विद्यालय प्रबंधन पर सवाल उठ खड़े हुए है.