ई-पॉश मशीन में नेटवर्क के लिए भटक रहे राशन डीलर
चाकुलिया : ई-पॉश मशीन में नेटवर्क तलाशने के लिए राशन डीलरों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. नेटवर्क की खराबी के कारण लाभुकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्हें समय पर अनाज नहीं मिल पा रहा है. राशन डीलरों पर राशन दिये जाने के बावजूद वितरण नहीं करने का आरोप लग रहा है. मंगलवार […]
चाकुलिया : ई-पॉश मशीन में नेटवर्क तलाशने के लिए राशन डीलरों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. नेटवर्क की खराबी के कारण लाभुकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्हें समय पर अनाज नहीं मिल पा रहा है. राशन डीलरों पर राशन दिये जाने के बावजूद वितरण नहीं करने का आरोप लग रहा है. मंगलवार को चाकुलिया में यह अजीब हाल देखने को मिला.
डाक बंगला परिसर और अभ्यास पाठशाला में नगर पंचायत अंतर्गत कई राशन डीलर अपना ई-पॉश मशीन लेकर नेटवर्क तलाशने पहुंचे थे. पीछे पीछे लाभुकों की भीड़ भी डाक बांग्ला पहुंची.
यहां नेटवर्क मिलने पर लाभुकों से अंगूठे का निशान लिया गया. अंगूठे का निशान देने के बाद लाभुकों को राशन देने के लिए दुकान पर बुलाया गया. नेटवर्क तलाशने डाक बंगला पहुंचे राशन डीलर मो साजिद, विजय लोधा, रशीद खान ने बताया कि उन्हें हर माह ऐसी परेशानीउठानी पड़ती है.