बहरागोड़ा रेफरल अस्पताल की अव्यवस्था पर हंगामा बिजली गुल, डॉक्टर गायब

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के रेफरल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ बुधवार को युवाओं ने समाजसेवी कुणाल षाड़ंगी ने नेतृत्व में बवाल किया. विदित हो कि अस्पताल का ट्रांसफॉर्मर 14 जुलाई से खराब है. केंद्र का जनरेटर भी विगत एक महीना से खराब पड़ा हुआ है. जब युवा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो पांच पदस्थापित डॉक्टरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 10:53 AM

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के रेफरल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ बुधवार को युवाओं ने समाजसेवी कुणाल षाड़ंगी ने नेतृत्व में बवाल किया. विदित हो कि अस्पताल का ट्रांसफॉर्मर 14 जुलाई से खराब है.

केंद्र का जनरेटर भी विगत एक महीना से खराब पड़ा हुआ है. जब युवा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो पांच पदस्थापित डॉक्टरों में से सिर्फ एक चिकित्सक डॉ दास मौजूद थे. प्रभारी डॉ मुमरू बिजली विभाग के एसडीओ का मोबाइल नंबर लेने प्रखंड कार्यालय गये थे. श्री षाड़ंगी ने उन्हें फोन करके अस्पताल बुलाया और गायब रहने का वजह पूछा. श्री षाड़ंगी ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ सुमंत मिश्र से फोन पर बात की.

श्री मिश्र ने प्रभारी डॉ मुमरू से सभी अनुपस्थित डॉक्टरों का नाम बताने का आदेश दिया. उन्होंने डॉक्टरों की दोबारा गायब होने की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं. मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने स्वास्थ्य केंद्र में खराब पड़े जनरेटर को अपने स्तर से बनवाने की बात कही. डॉ मुमरू ने खराब पड़े जनरेटर की मरम्मत हो जाने तक भाड़े पर जनरेटर लगाने की बात कही. थोड़ी देर में जनरेटर की व्यव्स्था हो गयी. श्री षाड़ंगी ने जीएम एके सिंह से फोन पर बात कर जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर मरम्मत की बात कही. श्री सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर ठीक करवा दिया जायेगा.

अस्पताल के सामने लगा चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है. मौके पर श्री षाड़ंगी ने कहा कि अगर 15 दिनों तक पदस्थापित डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित, बिजली की सुचारु रूप से व्यवस्था, मरीजों के लिए पीने का पानी और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध नहीं की गयी, तो सभी 30 जुलाई को अस्पताल में ताला जड़ देंगे. इसकी जिम्मेवारी अस्पताल प्रभारी और प्रशासन की होगी. इस मौके पर सुमन मंडल, गुरु चरण मांडी, शंकर हलदार, सागिर हुसैन, मृत्युंजय साव, मो इकबाल, राजीव राउत समेत अनेक युवा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version