चाईबासा: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. इसे लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, एसडीओ तथा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी ने बैठक की.
नये सिरे से सूची में चढ़ाये गये मतदाताओं के नाम, फार्म 6, 7, 8 का निबटारा कर आगामी 18 जुलाई तक सभी डाटा को वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया. 20 जुलाई को फिर इसकी समीक्षा की जायेगी. 22 जुलाई को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को चाईबासा दौरा है. अधिकारी यहां आकर चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेंगे. इसे ध्यान में रखकर जिला प्रशासन अप-टू-डेट मतदाता सूची को ऑन लाइन करने जा रहा है. मौके पर एसडीओ असीम किसपोट्टा, छवि रंजन, बीडीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.