चक्रधरपुर : आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की, झामुमो नेता गिरफ्तार

चक्रधरपुर : फेसबुक पर मां दुर्गा की आपत्तिजनक तस्वीर और अपशब्द पोस्ट करने के मामले में चक्रधरपुर पुलिस ने गुरुवार की रात झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो को गिरफ्तार कर लिया है. श्री महतो के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में भाजपा नेता संजय मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में श्री मिश्रा ने झामुमो जिलाध्यक्ष पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 6:53 AM

चक्रधरपुर : फेसबुक पर मां दुर्गा की आपत्तिजनक तस्वीर और अपशब्द पोस्ट करने के मामले में चक्रधरपुर पुलिस ने गुरुवार की रात झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो को गिरफ्तार कर लिया है. श्री महतो के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में भाजपा नेता संजय मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में श्री मिश्रा ने झामुमो जिलाध्यक्ष पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्रधरपुर थाना और पवन चौक पर हंगामा किया. भाजपा नेताओं के मुताबिक, श्री महतो ने फेसबुक पर मां दुर्गा की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं.

पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. शिकायत के बाद महतो को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. उनके घर में देवी देवता की तस्वीर मिली है.लक्ष्मण गिलुवा भी पहुंचे : जानकारी मिलने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी पवन चौक पहुंचे. उन्होंने कहा कि झामुमो जिलाध्यक्ष के इस कृत्य से लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

झामुमो जिलाध्यक्ष ने जताया खेद : फेसबुक पर मां दुर्गा की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट होने पर झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने व्हॉटसएप ग्रुप में खेद जताया है. उन्होंने कहा है कि उनसे गलती से दुर्गा की तस्वीर पोस्ट हो गयी थी.

भुवनेश्वर महतो ने फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट किया था. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महतो को हिरासत में ले लिया गया है.

इंद्रजीत महथा, एसपी, चाईबासा

Next Article

Exit mobile version