युवती से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ पोल से बांधा, जेल

बंदगांव\चाईबासा : कराईकेला थाना के टेंटेई पोदा का संजय महतो बुधवार रात एक बजे युवती से मिलने पहुंचा था. ग्रामीणों को इस बात की पहले ही सूचना मिल गयी थी. इस कारण वे अलर्ट थे. जैसे ही युवक गांव पहुंचा, ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. घंटों पोल से बांधकर रखा. बाद में पुलिस को सौंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 7:40 AM
बंदगांव\चाईबासा : कराईकेला थाना के टेंटेई पोदा का संजय महतो बुधवार रात एक बजे युवती से मिलने पहुंचा था. ग्रामीणों को इस बात की पहले ही सूचना मिल गयी थी. इस कारण वे अलर्ट थे. जैसे ही युवक गांव पहुंचा, ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. घंटों पोल से बांधकर रखा. बाद में पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. संजय महतो पर कराईकेला थाना में 7 अप्रैल 2019 को युवती से यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद से वह फरार था.
ग्रामीणों ने बताया, संजय ने युवती को एसएमएस कर घर से बाहर निकलने को कहा. युवती ने परिजनों को इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद ग्रामीण उसके आने का इंतजार कर रहे थे. वह रात एक बजे जैसे ही युवती के घर पहुंचा, ग्रामीण उसे पकड़ने के लिए दौड़े. लेकिन वह भागने लगा. करीब दस किमी तक भागने के बाद वह ग्रामीणों के हाथ आया. तीन घंटे बाद सुबह 5 बजे ग्रामीणों ने एसपी इंद्रजीत महथा को फोन किया. एसपी के आदेश के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक को अपने कब्जे में ले लिया.
युवक का शादी से इनकार : गुरुवार सुबह युवक व युवती के परिजन थाने पहुंचे. युवती के परिजनों ने युवक पर शादी का दबाव डाला तो उसने इनकार कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया, संजय ने युवती को एसएमएस कर घर से बाहर निकलने को कहा. युवती ने परिजनों को इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद ग्रामीण उसके आने का इंतजार कर रहे थे. वह रात एक बजे जैसे ही युवती के घर पहुंचा, ग्रामीण उसे पकड़ने के लिए दौड़े. लेकिन वह भागने लगा. करीब दस किमी तक भागने के बाद वह ग्रामीणों के हाथ आया. तीन घंटे बाद सुबह 5 बजे ग्रामीणों ने एसपी इंद्रजीत महथा को फोन किया. एसपी के आदेश के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक को अपने कब्जे में ले लिया.
युवक का शादी से इनकार : गुरुवार सुबह युवक व युवती के परिजन थाने पहुंचे. युवती के परिजनों ने युवक पर शादी का दबाव डाला तो उसने इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version