झामुमो जिलाध्यक्ष गये जेल, पार्टी से निलंबित

एसडीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा इस प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित चाईबासा : फेसबुक पर मां दुर्गा की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने व टिप्पणी के मामले में चक्रधरपुर पुलिस ने झामुमो जिलाध्यक्ष (पश्चिमी सिंहभूम) भुवनेश्वर महतो को शुक्रवार को जेल भेज दिया. उन्हें गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 2:37 AM

एसडीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

इस प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित

चाईबासा : फेसबुक पर मां दुर्गा की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने व टिप्पणी के मामले में चक्रधरपुर पुलिस ने झामुमो जिलाध्यक्ष (पश्चिमी सिंहभूम) भुवनेश्वर महतो को शुक्रवार को जेल भेज दिया. उन्हें गुरुवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ भाजपा नेता संजय मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.

गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उन्हें एसडीजेएम पोड़ाहाट की अदालत में पेश किया गया. यहां कोर्ट के निर्देश पर महतो को धारा 153 (ए), 295 (ए) 67 ए आईटी एक्ट के तहत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर भुवनेश्वर महतो को तत्काल प्रभाव से जिलाध्यक्ष पद से निलंबत कर दिया है. इस प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनायी है, जिसमें विधायक सह केंद्रीय समिति के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी व पूर्व विधायक सह केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार शामिल हैं. जांच कमेटी को एक हफ्ते में रिपोर्ट देनी है.

Next Article

Exit mobile version