15 साल बाद घर लौटा पुत्र
किरीबुरू : किरीबुरू में 15 वर्षो बाद व्यवसायी का लापता पुत्र घर लौट आया है. मेघाहातुबुरू निवासी व्यवसायी केदार जायसवाल उर्फ केके का पुत्र शिव शंकर जायसवाल ग्यारह साल की उम्र में अपने भाई की मौत व घर की गरीबी से तंग आकर भाग निकला था. इस दौरान उसने सीवान व राजस्थान में पूरा समय […]
किरीबुरू : किरीबुरू में 15 वर्षो बाद व्यवसायी का लापता पुत्र घर लौट आया है. मेघाहातुबुरू निवासी व्यवसायी केदार जायसवाल उर्फ केके का पुत्र शिव शंकर जायसवाल ग्यारह साल की उम्र में अपने भाई की मौत व घर की गरीबी से तंग आकर भाग निकला था.
इस दौरान उसने सीवान व राजस्थान में पूरा समय बिताया. अचानक घर की याद आयी तो रविवार को अपना पुराना घर खोजते हुए मेघाहातुबुरू पहुंच गया. वह 15 साल बाद किरीबुरू पहुंचा है. पहले तो उसने बातचीत में अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की लेकिन मां-बाप ने उसे पहचान लिया. बचपन में एक पैर में जले के निशान को बड़े भाई रवि ने देखा तो उसकी आंखों से आंसू छलक आये.