चाईबासा : डायन के शक में भतीजी ने त्रिशूल घोंप की मौसी की हत्या, गिरफ्तार

चाईबासा : डायन बता भतीजी सुनीता गोप (22) ने अपनी मौसी की त्रिशूल घोंप कर हत्या कर दी. घटना शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव की है. मौसी सुनीता गोप (40) की छाती में दर्जनभर जख्म के निशान मिले हैं. दोनों का नाम एक ही हैं. पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 8:11 AM
चाईबासा : डायन बता भतीजी सुनीता गोप (22) ने अपनी मौसी की त्रिशूल घोंप कर हत्या कर दी. घटना शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव की है. मौसी सुनीता गोप (40) की छाती में दर्जनभर जख्म के निशान मिले हैं. दोनों का नाम एक ही हैं. पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
उससे पूछताछ चल रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पति जयपाल गोप अपनी ससुराल पाताहातु गांव पहुंचे. उन्होंने बताया, भतीजी सुनीता गोप अपनी मौसी को घर के अंदर खींच कर ले गयी और दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद त्रिशूल घोंप कर मार डाला. 3-4 घंटे के बाद दरवाजा खोली. जब लोग घर के अंदर घुसे, तो देखा कि उनकी पत्नी मृत पड़ी थी. पूछताछ करने पर आरोपी युवती ने बताया कि रात में उसे डायन बिसाही होने का सपना आया था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया.
आरोपी युवती ग्रेजुएट, बच्चों को पढ़ाती है ट्यूशन
जयपाल गोप ने बताया कि उनकी पत्नी की छोटी बहन सुकांति गोप की शादी महेश्वर गोप से हुई है. सुनीता सुकांति की बड़ी बेटी है और बीए तक की पढ़ाई की है. वर्तमान में वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी.
मृतका सुनीता गोप की शादी मुफ्फसिल थाना अंतर्गत हरिला गांव निवासी जयपाल गोप के साथ 10 साल पहले हुई थी. वे नि:संतान हैं. जयपाल गोप भू-अर्जन कार्यालय में अमीन हैं. तीन दिन पहले पत्नी की तबीयत खराब हो गयी थी. वह अपने मायके पाताहातु गांव आयी थी. इसी बीच बेटी ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया.

Next Article

Exit mobile version