ममता के चालक ने मांगे पैसे परिजनों ने देने से मना किया
मामला मझगांव के बिस्काटा गांव का चिकित्सा प्रभारी ने कहा मामले की होगी जांच मझगांव : प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक बार फिर ममता वाहन के चालक द्वारा पैसे मांग करने का मामला सामने आया है. घटना मझगांव की तरतरिया पंचायत के बिस्काटा गांव की है. यहां सोमनाथ जेराई की पत्नी बजमती जेराई […]
मामला मझगांव के बिस्काटा गांव का
चिकित्सा प्रभारी ने कहा मामले की होगी जांच
मझगांव : प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक बार फिर ममता वाहन के चालक द्वारा पैसे मांग करने का मामला सामने आया है. घटना मझगांव की तरतरिया पंचायत के बिस्काटा गांव की है. यहां सोमनाथ जेराई की पत्नी बजमती जेराई को बुधवार सुबह करीब नौ बजे अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. इस पर परिवारवालों ने ममता वाहन को फोन कर बुलाया.
वाहन प्रसूता को लेकर करीब 11 बजे मझगांव अस्पताल पहुंचा. इधर, परिवार वालों ने बताया कि ममता वाहन के चालक द्वारा प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी, लेकिन उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया. बाद में इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को मिलने पर मामला शांत हुआ.