पिस्तौल का भय दिखा बाइक व नगद ले भागे

एक बाइक पर सवार थे तीन लुटेरे गिरने से रिमली निवासी बाइक तुषार बेहरा घायल जैंतगढ़ : चंपुआ थाना अंतर्गत वासुदेवपुर के तीखे मोड़ पर रिमली निवासी तुषार बेहरा को बंदूक दिखाकर बाइक की लूट कर ली गयी. घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार तुषार अपनी बाइक (अोडी-09ई/ 4116) से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 2:15 AM

एक बाइक पर सवार थे तीन लुटेरे

गिरने से रिमली निवासी बाइक तुषार बेहरा घायल
जैंतगढ़ : चंपुआ थाना अंतर्गत वासुदेवपुर के तीखे मोड़ पर रिमली निवासी तुषार बेहरा को बंदूक दिखाकर बाइक की लूट कर ली गयी. घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार तुषार अपनी बाइक (अोडी-09ई/ 4116) से जिंदल जा रहा था. इसी दौरान वासुदेवपुर के तीखे मोड़ पर पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने ओवरटेक कर तुषार की बाइक को रोकने की कोशिश की, लेकिन तुषार ने उनकी मंशा को भांपते हुए अपनी रफ्तार बढ़ा दी.
इस पर लुटेरों ने चलती गाड़ी में ही उस पर डंडे से वार कर दिया, जिससे तुषार नीचे गिर गया. इसके बाद लुटेरों ने उस पर बंदूक तान दी और नगदी समेत उसकी बाइक लूटकर जोड़ा की अोर भाग गये. तुषार किसी तरह लिफ्ट लेकर चंपुआ थाना पहुंचा व जानकारी देते हुए अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने चंपुआ अस्पताल में उपचार भी कराया. समाचार लिखे जाने तक बाइक का सुराग नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version