चाईबासा में बनेगा रीजनल हज हाउस, नहीं होगी परेशानी
झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा चाईबासा : झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि चाईबासा में रीजनल हज हाउस बनेगा. सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है. यह एक अच्छी पहल है. इस हाउस में अल्पसंख्यकों का सारा कार्य होगा. भारतीय जनता पार्टी सभी जातियों को लेकर काम […]
झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा
चाईबासा : झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि चाईबासा में रीजनल हज हाउस बनेगा. सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है. यह एक अच्छी पहल है. इस हाउस में अल्पसंख्यकों का सारा कार्य होगा. भारतीय जनता पार्टी सभी जातियों को लेकर काम कर रही है. किसी विशेष जाति पर फोकस नहीं है. सरकार की योजनाओं का लाभ मुस्लिम समुदाय के लोगों को मिल रहा है. उक्त जानकारी चाईबासा दौरे पर आये खान ने बुधवार को परिसदन में पत्रकारों को दी.
हिंदू भी होते हैं मॉब लिंचिंग के शिकार : खान ने कहा कि मॉब लिंचिग के शिकार सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं हुये हैं. हिंदू भी इसके शिकार हुये हैं. इस तरह की घटना किसी के साथ भी घट सकती है. यह एक सामाजिक क्रूरता है. इसे खत्म करने की जरूरत है. जागरूकता फैलाकर इसे रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इसे मुद्दा बना रहे हैं जो गलत है. इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिये.
बल्कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये है. सरायकेला मॉब लिंचिंग में शामिल सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी है. उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. खान ने कहा चाईबासा क्षेत्र से जाने वाले किसी भी हज यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. सरकार की ओर से सारी सुविधाएं दी जा रही है. मौके पर जेबी तुबिद के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.