profilePicture

बाइक चोरी कर उसी की दुकान में नंबर प्लेट बदलवाने पहुंचा

सुबह लोगों ने दोनों चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दियाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 2:49 AM

सुबह लोगों ने दोनों चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया

चाईबासा : चाईबासा सदर थानांतर्गत बड़ी बाजार में गुरुवार की रात में दो जगहों पर चोरी हो गयी. सेनटोला स्थित स्टेशनरी दुकान और एक घर से बाइक चोरी हो गयी. वहीं शुक्रवार की सुबह चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलवाने बाइक मालिक की वेल्डिंग दुकान में पहुंचे चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों की तलाशी लेने पर दुकान से चोरी हुए रुपये बरामद किये गये. चोरों को सदर थाने के हाजत में रखा गया है.
लोगों ने बताया कि चोर बड़ी बाजार नीचे टोला का रहनेवाला हैं. बाइक चोर गाड़ीखाना का बताया जा रहा है. अभी पुलिस चोरों का नाम नहीं बताया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. बड़ी बाजार के सेनटोला स्थित स्टेशनरी दुकान मालिक मो आलमगीर ने बताया कि रात में दुकान बंदकर घर चला गया. सुबह दुकान खोलने आया, तो दुकान का पिछला दरवाजा खुला पाया. अंदर सामान बिखरा पड़ा था. दुकान में रखे खुदरा करीब डेढ़ हजार रुपये ले गया था. उक्त रुपये सुबह चोरों के पास से बरामद किया गया.
इधर, बड़ी बाजार निवासी मो सरफुल के घर से बाइक की चोरी कर ली गयी. सुबह बिहारी क्लब स्थित उसी की वेल्डिंग दुकान में बाइक का नंबर प्लेट बदलने आया था. दुकानदार ने अपनी बाइक पहचान ली. चोरों को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

Next Article

Exit mobile version