22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में ईसाई परिवारों के साथ घर में घुसकर मारपीट, थाने में लगायी गुहार

मझगांव : झारखंड के चाईबासा जिले से ईसाई परिवारों के साथ मारपीट की खबर आयी है. जानकारी के अनुसार यहां मझगांव थानांतर्गत बलियापोशी पंचायत के गड़केसना गांव में आठ ईसाई परिवार ने थाने में आवेदन दिया है और सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित परिवारों ने सोमवार को मझगांव थाने में लिखित शिकायत की है. […]

मझगांव : झारखंड के चाईबासा जिले से ईसाई परिवारों के साथ मारपीट की खबर आयी है. जानकारी के अनुसार यहां मझगांव थानांतर्गत बलियापोशी पंचायत के गड़केसना गांव में आठ ईसाई परिवार ने थाने में आवेदन दिया है और सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित परिवारों ने सोमवार को मझगांव थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें कहा गया कि वे लोग 15 वर्षों से अपनी इच्छा से ईसाई धर्म मानते हुए उसका पालन कर रहे हैं.

बीते 14 जुलाई (रविवार) को मुखिया एलिन पाट पिंगुवा व ग्रामीण मुंडा रुस्तम पिंगुवा के साथ ग्रामीण नंदलाल मुंडा, टेपोय मुंडा, योगेंद्र पिंगुवा, राजा पिंगुवा, मंगल गोंड, चरीमा मुंडा, जोंगा मुंडा, गोबोर पिंगुवा, दामू पिंगुवा, सिरम पिंगुवा, केरा मुंडा, बीरबल पिंगुवा, सागर पिंगुवा, दुलबु मुंडा ने उनके घर आकर ईसाई धर्म छोड़ने की धमकी दी, वरना गांव छोड़ने को कहा. परिवार की महिला सदस्यों के साथ घर में घुसकर मारपीट की. हमें जान से मारने की धमकी दी. घरों में घुसकर बर्तनों में तोड़फोड़ की. घर में रखे धार्मिक ग्रंथ को आग के हवाले कर दिया. घर के अन्य सामान के साथ लूटपाट की. उनकी बात नहीं मानने पर घरों को जलाने की कोशिश की गयी.

इस संबंध में पीड़ित परिवार वालों ने थाना में आवेदन देकर इंसाफ दिलाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में चुंबरू पिंगुवा, अनिता पिंगुवा, सुनीता कांलिदी, नंदनी पिंगुवा आदि शामिल है.

मामले को लेकर इसाई समुदाय के पीड़ित परिवारों ने थाना में लिखित आवेदन देकर बलियापोशी पंचायत के मुखिया, ग्रामीण मुंडा समेत दर्जन भर ग्रामीणों पर आरोप लगाया गया है. थाना स्तर पर आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है. मामले में थाना प्रभारी के आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
– निसार खान, एएसआइ, मझगांव थाना.

घर में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप गलत है. रविवार को हम चाईबासा गये थे. पांच बजे सीटी मुस्कान से लौटे हैं. उक्त परिवार के लोग छोटे बच्चों को वीडियो के माध्यम से बहला फुसलाकर धर्मांतरण कर रहा है.
– एलीन पाट पिंगुवा, बिलियापोशी मुखिया

रविवार को देसाउली में आदिवासियों का बड़ा पर्व था. वहां मिशन के लोगों के साथ कुछ लोगों की हाथापाई हुई थी. घर में घुसकर धर्म ग्रंथ जलाने की बात गलत है.
– रुस्तम पिंगुवा, ग्रामीण मुंडा

बीडीओ के साथ थाना प्रभारी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्यवाही की जाएगी.
इंदरजीत महथा, एसपी पश्चिम सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें