10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केनाल टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश

बंदगांव : हुड़ांगदा पंचायत के इचाहातु गांव में पिछले दिनों जोरदार बारिश से नकटी डैम का केनाल टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसके लिए ग्रामीण मुंडा राम बोदरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सेवानिवृत डीएफओ ताराकांत गागराई उपस्थित थे. इस दौरान श्री गागराई ने कहा कि केनाल की […]

बंदगांव : हुड़ांगदा पंचायत के इचाहातु गांव में पिछले दिनों जोरदार बारिश से नकटी डैम का केनाल टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसके लिए ग्रामीण मुंडा राम बोदरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई.

इस बैठक में सेवानिवृत डीएफओ ताराकांत गागराई उपस्थित थे. इस दौरान श्री गागराई ने कहा कि केनाल की मरम्मत करना अति आवश्यक है. केनाल का किनारा पूरी तरह टूट गया तो यहां के किसानों को काफी नुकसान पहुंचेगा. सिंचाई विभाग को इस पर त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर केनाल धंस गया है. वहां पर अविलंब गार्डवाल का निर्माण हो. कच्च केनाल बनाने के कारण धंस गया है. केनाल पक्कीकरण किया जाना चाहिए. यह केनाल पूरी तरह टूट जाता है तो रांगरिंग, डुमरडीहा, भलियाडीह, गोपालपुर तक पानी नहीं पहुंचेगा. सरकार जिस उद्देश्य के साथ केनाल का निर्माण कर रही है. वह उद्देश्य विफल होता दिखायी पड़ रहा है.

इस मौके पर धनश्याम सामड़, चेड़गा गागराई, चुल्का गागराई, जिम्मा गागराई, मोहन लाल टूटी, सपन बोदरा, मांगा बोदरा, निर्मल बोदरा, बालमा कुई, रानी गागराई के अलावे इचाहातु, बानासाई, बड़ादामोडीह, बालेमाकुई तथा बड़ादामोडीह के दर्जनों उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें