अब रुकेगा वेतन

655 प्राचार्यो ने नहीं दिया ब्योराचाईबासा : जिला शिक्षा परियोजना की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई. जिसमें, विभिन्न अनुदानों के द्वारा विद्यालय के विकास में खर्च किये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिन प्रधानाध्यापकों ने नहीं जमा किया है उनका वेतन बंद करने का निर्देश डीएसइ बीना कुमारी ने दिया. डीएसइ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

655 प्राचार्यो ने नहीं दिया ब्योरा
चाईबासा : जिला शिक्षा परियोजना की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई. जिसमें, विभिन्न अनुदानों के द्वारा विद्यालय के विकास में खर्च किये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिन प्रधानाध्यापकों ने नहीं जमा किया है उनका वेतन बंद करने का निर्देश डीएसइ बीना कुमारी ने दिया.

डीएसइ ने बताया कि अब तक जिले के कुल 2260 विद्यालयों में से 1595 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने ही उपयोगिता प्रमाण जमा किया है. वहीं विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों को दी जा रही विशेष प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गयी. डीएसइ ने प्रशिक्षण केंद्रों की जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की सूची जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दिया.

4869 विद्यालयों में कुल 233036 बच्चों में से अब तक 228167 बच्चों को पोशाक दिये जाने पर डीएसइ ने संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य को फटकार लगाते हुए विद्यालय खुलते ही पोशाक का वितरण करने का आदेश दिया. असैनिक कार्य की समीक्षा में जहां वित्तीय वर्ष 2011-12 तथा 2012-13 में जहां स्कूल भवनों का निर्माण नहीं हो पाया है तथा कार्य शुरू नहीं हो सका है वहां कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.खाद्यान का उठाव तथा नियमित मध्याह्न् भोजन का संचालन करने पर जोर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बाल किशुन मुंडा ने की.

मौके पर शिक्षा परियोजना के सभी प्रभाग प्रभारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version