चाईबासा : जिन विकास कार्यों में डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फंड (डीएमएफटी) की राशि खर्च की गयी है,वहां अब जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफटी का लोगो लगाया जा रहा है. ऐसे में वर्तमान में सदर अस्पताल के डायग्नोस्टिक सेंटर, नवनर्मित नर्सिंग कौशल कॉलेज समेत आदि स्थानों पर डीएमएफटी का लोगो लगाया जा चुका है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के चारों ओर फ्लैक्स लगाकर सरकार द्वारा अस्पताल में दी जा रही
सुविधाअों की जानकारी दी जा रही है. इसमें नि:शुल्क 108 एंबुलेंस सेवा, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मिशन इंद्रधनुष योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र है.