बैल चराने गया बुजुर्ग बिजली तार की चपेट में आने से झुलसा, लापरवाही का आरोप
तांतनगर :चाईबासा. तांतनगर ओपी अंतर्गत कोकचो निवासी शंभु गोप (75) बैल चराने के दौरान खेत में गिरा बिजली तार की चपेट में आ गया. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है. करंट से उसका चेहरा और दोनों पैर की अंगुलियां झुलस गयी. लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों […]
तांतनगर :चाईबासा. तांतनगर ओपी अंतर्गत कोकचो निवासी शंभु गोप (75) बैल चराने के दौरान खेत में गिरा बिजली तार की चपेट में आ गया. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है. करंट से उसका चेहरा और दोनों पैर की अंगुलियां झुलस गयी. लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया.
वह अपने घर के बैल व बकरियों को चराने खेत की ओर ले गया था. उसी समय लोवाहातु जानेवाले रास्ते के किनारे बिजली तार गिर का झुल रहा था. वह तार की चपेट में आ गया. करंट के झटका से वह दूर फेंका गया. बैल चरानेवाले अन्य ने घटना की जानकारी उसके घरवालों को दी. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में तार गिरकर झूल रहा है. उसमें करंट प्रवाहित है.