बाल मजदूरी करानेवाले संवेदक के विरुद्ध केस दर्ज
चाईबासा : बाल मजदूरी कराते पकड़ाने के बाद लगाया गया 20 हजार रुपये का जुर्माना बैंक में जमा नहीं कराने पर संवेदक अमर गोयल के खिलाफ कुमारडुंगी थाना में मामला दर्ज किया गया है. कुमारडुंगी प्रखंड के प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निर्मल कुमार के बयान पर 16 अगस्त 2019 को थाने में मामला दर्ज किया […]
चाईबासा : बाल मजदूरी कराते पकड़ाने के बाद लगाया गया 20 हजार रुपये का जुर्माना बैंक में जमा नहीं कराने पर संवेदक अमर गोयल के खिलाफ कुमारडुंगी थाना में मामला दर्ज किया गया है. कुमारडुंगी प्रखंड के प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निर्मल कुमार के बयान पर 16 अगस्त 2019 को थाने में मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि कुमारडुंगी प्रखंड परिसर में चल रहे गोदाम के निर्माण में जी एंड पी इंटरप्राइजेज, रांची के संवेदक अमर गोयल द्वारा काम कराया जा रहा था, जिसमें एक 13 साल की नाबालिग लड़की को कार्य में लगाया गया था. 4 अक्तूबर 2018 को जब बाल श्रमिक शाम में अपने किये गये कार्य की मजदूरी ले रही थी, उसी समय संवेदक को पकड़ा गया और संवेदक पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए जुर्माने की राशि बैंक ऑफ इंडिया की चाईबासा शाखा स्थित खाते में जमा कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन संवेदक ने उक्त राशि अब तक बैंक खाते में जमा नहीं करायी, जिसके बाद उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.