लाखों का कारोबार, सुविधाएं कौड़ियों की भी नहीं
चाईबासा : सफाई, नाली व रखरखाव को तरस रहा जिले का मंगला हाट बाजारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]
चाईबासा : सफाई, नाली व रखरखाव को तरस रहा जिले का मंगला हाट बाजार
चाईबासा :सैरात की जमीन पर 1962 से चाईबासा बस स्टैंड के पास सजता आ रहा पश्चिमी सिंहभूम का ऐतिहासिक बाजार ‘मंगलाहाट’ आज मूलभूत सुविधाअों के अभाव में बदहाल है. साफ-सफाई के अभाव में गंदगी, कीचड़ के कारण बाजार परिसर की स्थिति नरकीय हो गयी है.
पूर्व में उक्त बाजार कृषि उत्पादन बाजार समिति के अधीन संचालित था, लेकिन सीएम रघुवर दास के आदेश पर नगर विकास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के मॉर्केट को नगर परिषद के अधीन संचालित करने की अधिसूचना जारी करने के बाद बाजार समिति ने हाट का सारा जिम्मा नप को हैंडओवर कर दिया. इसके बाद कुछ माह पूर्व नप की देखरेख में हाट बाजार की बंदोबस्ती कर इसका जिम्मा गंगब गुप्ता को 14 लाख में दिया गया. बाजार से 3 लाख 90 हजार रुपये प्रतिमाह एवं 2.5 लाख रुपये की महसूल वसूली प्रति सप्ताह की जा रही है.
इसके बाद भी बाजार को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. नियमित सफा-सफाई तो दूर, बाजार परिसर में डस्टबिन तक की व्यवस्था नहीं है. वहीं बारिश के दिनों में पूरा बाजार परिसर कीचड़ से सना रहता है. नाली नहीं होने से बाजार में कहीं जल जमाव है, तो कहीं कीचड़. वहीं जगह-जगह कचरों के ढेर लगे हैं.