खरीदा स्मार्ट फोन पार्सल में निकली मूर्ति
झींकपानी : झींकपानी के एक युवक को ऑनलाइन 11 हजार रुपये का स्मार्टफोन सस्ते में पाने की चाह में साढ़े चार हजार रुपया गंवाना पड़ा. स्मार्टफोन की बजाय पार्सल खोलने पर उसे माता लक्ष्मी की मूर्ति, लक्ष्मी मंत्र, एक सिक्का व लक्ष्मी के पायदान (कुल कीमत दो-तीन सौ रुपये होगी) मिले. ताख्ता बाजार निवासी दिलीप […]
झींकपानी : झींकपानी के एक युवक को ऑनलाइन 11 हजार रुपये का स्मार्टफोन सस्ते में पाने की चाह में साढ़े चार हजार रुपया गंवाना पड़ा. स्मार्टफोन की बजाय पार्सल खोलने पर उसे माता लक्ष्मी की मूर्ति, लक्ष्मी मंत्र, एक सिक्का व लक्ष्मी के पायदान (कुल कीमत दो-तीन सौ रुपये होगी) मिले. ताख्ता बाजार निवासी दिलीप कुमार के पास शुक्रवार को मोबाइल नंबर- 8130436797 व 7428562979 से फोन आया. फोन रिसीव करने पर कहा वे फ्लिपकार्ट कार्ट से बोल रहे हैं.
ऑनलाइन मोबाइल मंगाने पर 11 हजार रुपये का मोबाइल मात्र 4500 रुपये में मिलेंगे. युवक ने स्मार्टफोन की बुकिंग कर दी. सोमवार को उसे जानकारी मिली कि डाक घर में उसके नाम पर पार्सल आया है. जब वह पार्सल छुड़ाने गया तो उसे कुछ लोगों ने मना भी किया. बावजूद उसने साढ़े चार हजार रुपये डाकघर में जमाकर पार्सल ले लिया. जब उसने पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गये. वह ठगी का शिकार बन चुका था. कुछ देर बाद जब दिलीप ने मोबाइल नंबर पर फोन किया तो दोनों नंबर से कोई जवाब नहीं मिला.