थाने पहुंचे प्रेमी युगल की पुलिस ने करायी शादी
जगन्नाथपुर: थाने में दोनों के परिवार वालों ने शादी पर सहमति जतायी घर में काम करने वाली नौकरानी से हुए प्यार को युवक ने निभाया जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थानांतर्गत मुंडई पंचायत के बासुदेवपुर गांव के प्रेमी युगल ने शुक्रवार को रामतीर्थ मंदिर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, ग्रामीण मुंडा विनय पावर, महिला समाजसेवी प्रमिला पात्र […]
जगन्नाथपुर: थाने में दोनों के परिवार वालों ने शादी पर सहमति जतायी
घर में काम करने वाली नौकरानी से हुए प्यार को युवक ने निभाया
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थानांतर्गत मुंडई पंचायत के बासुदेवपुर गांव के प्रेमी युगल ने शुक्रवार को रामतीर्थ मंदिर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, ग्रामीण मुंडा विनय पावर, महिला समाजसेवी प्रमिला पात्र और परिवार वालों की उपस्थिति में शादी की. बासुदेवपुर का अनिल पावर (35) का गांव की पिंकी कुमारी (22) से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दरअसल पिंकी अनिल के घर में सफाई का काम करती थी. इसस दौरान दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने आठ महीने पहले जैंतगढ़ के नीलकंठ मंदिर में शादी कर ली. दोनों को मालूम था कि अंतर्जातीय विवाह होने के कारण घरवाले नहीं मानेंगे. दोनों घर से भाग कर अगस्त के प्रथम सप्ताह में बेंगलुरु पहुंचे.
परिवार वालों के दवाब पर दोनों घर पहुंचे. ग्रामीण मुंडा विनय पावर, महिला समाजसेवी प्रमिला पात्र के साथ प्रेमी युगल थाना पहुंचे. थानेदार मधुसूदन मोदक से शादी करवाने की गुहार लगायी. दोनों के परिवार वाले भी थाना पहुंच गये. थाना प्रभारी के समक्ष दोनों के परिवार वालों शादी कराने को तैयार हो गये. थाना प्रभारी ने दोनों को कोर्ट मैरिज करने की सलाह दी.