चक्रधरपुर : आज की महिलाएं पहले से ज्यादा ताकतवर : सुदेश महतो

चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में महिला सम्मान समारोह आयोजित, पार्टी सुप्रीमो ने कहा चक्रधरपुर/रांची : आजसू सुप्रीमो व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि राज्य की महिलाओं को आगे बढ़ाना पार्टी की राजनीतिक और सामाजिक सोच है. झारखंड में क्रांति की सोच महिलाओं में है. महिलाएं शक्तिमान हैं और इस शक्ति के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 5:32 AM
चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में महिला सम्मान समारोह आयोजित, पार्टी सुप्रीमो ने कहा
चक्रधरपुर/रांची : आजसू सुप्रीमो व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि राज्य की महिलाओं को आगे बढ़ाना पार्टी की राजनीतिक और सामाजिक सोच है. झारखंड में क्रांति की सोच महिलाओं में है. महिलाएं शक्तिमान हैं और इस शक्ति के माध्यम से आजसू पार्टी समाज को जगाने का काम कर रही है.
श्री महतो रविवार को चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित महिला सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिला समूह काफी ताकतवर हो चुकी है. एसएचजी के माध्यम से महिलाओं ने आजीविका कर परिवार में भरोसा बढ़ाया है. महिलाएं पुरुष से ज्यादा जिम्मेवार हैं. क्योंकि घर चलाने से लेकर बच्चों को स्कूल भेजने और परिवार की सदस्यों की देखभाल भी महिलाओं की जिम्मेवारी है.
श्री महतो ने कहा कि वर्तमान में महिलाएं वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद व जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बन कर गांव की सरकार चला रही हैं. समारोह के दौरान दो हजार एसएचजी ग्रुप के बीच छह हजार कुर्सी व दरी का वितरण किया गया.
आजसू महिलाओं को सम्मान देने का कर रही काम : विधानसभा प्रभारी राम लाल मुंडा ने कहा कि आजसू महिलाओं को सम्मान देने का काम कर रही है. 2009 में श्री महतो ने महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया. जिसका नतीजा है कि वर्तमान में महिलाएं गांव की सरकार में वार्ड सदस्य, मुखिया, जिप सदस्य, पंसस पद पर रह कर लोगों की सेवा कर रही हैं.
आज महिलाएं किसी से कम नहीं हैं़ हर मौके पर महिलाओं ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. कार्यक्रम को आजसू जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर देवशरण भगत, कन्हैया सिंह, माला खलको, संतोष महतो, नंदलाल बिरूवा, राजू सांडिल्य, मोहन लाल चौबे, दिनेश महतो, सनातन प्रधान, रामानुज शर्मा, शीतल बागे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version