छत्तू खोजने में सांप ने अधेड़ को डंसा
किरीबुरू : सारंडा के करमपदा निवासी लेब हेम्ब्रम को जंगली छत्तू (मशरूम) खोजने के दौरान सांप ने पैर में डंस लिया. घायल लेब हेम्ब्रम को जंगल से ग्रामीणों ने देर शाम सेल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घायल ने बताया कि वह करमपदा क्षेत्र के घने जंगल […]
किरीबुरू : सारंडा के करमपदा निवासी लेब हेम्ब्रम को जंगली छत्तू (मशरूम) खोजने के दौरान सांप ने पैर में डंस लिया. घायल लेब हेम्ब्रम को जंगल से ग्रामीणों ने देर शाम सेल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घायल ने बताया कि वह करमपदा क्षेत्र के घने जंगल में छत्तू खोजने गया था, इसी दौरान सांप ने डंस लिया.