..जांच छोड़ लौटी टीम

मिनिरल्स व ट्रेडर प्लांट में औचक छापा नोवामुंडी : बड़ाजामदा स्थित रेलवे लोडिंग साइडिंग से लौह-अयस्क के अवैध कारोबार की सूचना पर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर गठित टीम में मिनिरल्स एंड ट्रेडर के क्रशर प्लांट में मंगलवार को छापा मारा. टीम में किरीबुरू एसडीपीओ रजत मनी बाखला, नोवामुंडी थाना प्रभारी दिगविजय सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 5:40 AM

मिनिरल्स व ट्रेडर प्लांट में औचक छापा

नोवामुंडी : बड़ाजामदा स्थित रेलवे लोडिंग साइडिंग से लौह-अयस्क के अवैध कारोबार की सूचना पर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर गठित टीम में मिनिरल्स एंड ट्रेडर के क्रशर प्लांट में मंगलवार को छापा मारा.

टीम में किरीबुरू एसडीपीओ रजत मनी बाखला, नोवामुंडी थाना प्रभारी दिगविजय सिंह, बड़ाजामदा थाना प्रभारी विंदेश्वरी, किरीबुरू पुलिस इंस्पेक्टर छोटेलाल पासवान, जिला सहायक खनन पदाधिकारी एनडी बैठा शामिल थे. सुबह लगभग 9 बजे से अपराहन दो बजे तक टीम ने बारीकी से आयरन ओर के स्टॉक की जांच की. इसके बाद सीजर लिस्ट बनायी गयी. प्रशासन के स्तर पर आगे के कार्रवाई की तैयारी चल रही थी, तभी अज्ञात फोन से टीम के अधिकारी बेचैन हो गये.

यहां उपस्थित अफसरों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया और देखते ही देखते प्रशासनिक पदाधिकारी जांच छोड़कर प्लांट से निकल गये.

हालांकि डीएमओ एनडी बैठा ने इस दौरान प्लांट से सैंपल लिया. रेलवे साइडिंग जहां से अवैध लौह अयस्क के चोरी की सूचना थी उस स्थल का भौतिक सत्यापन किया गया. साइडिंग में सैंकड़ों मैट्रिक टन अवैध लौह-अयस्क पाया गया. क्रशर में तकरीबन 1200 मैट्रिक टन लौह-अयस्क के भंडारण की बात कही जा ही है. जबकि रिकार्ड में 1069 मैट्रिक टन भंडारण दर्ज था.

डीएमओ ने स्टॉक रजिस्टर की जांच की. जिसमें अनियमितता पायी गयी. अप्रैल से क्रशर चालू दिखाया गया है. लेकिन रजिस्टर में माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा सत्यापन नहीं किया था. अवैध रूप से डिस्पैच लौह-अयस्क की कीमत 50 लाख रुपये बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version