किरीबुरु : सात साल से फरार नक्सली लोबो सुरीन गिरफ्तार
छोटानागरा पुलिस ने सलाई बाजार से पकड़ा, भेजा जेल किरीबुरु : सात साल से फरार नक्सली लोबो सुरीन को छोटानागरा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी सलाई बाजार से हुई. वह संकुरा गांव का रहने वाला है. लोबो दुबिल गांव के सुशील आइंद हत्याकांड का अप्राथमिक अभियुक्त है. हत्याकांड के […]
छोटानागरा पुलिस ने सलाई बाजार से पकड़ा, भेजा जेल
किरीबुरु : सात साल से फरार नक्सली लोबो सुरीन को छोटानागरा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी सलाई बाजार से हुई. वह संकुरा गांव का रहने वाला है. लोबो दुबिल गांव के सुशील आइंद हत्याकांड का अप्राथमिक अभियुक्त है.
हत्याकांड के बाद से ही फरार था. इसी हत्याकांड का एक अन्य आरोपी नक्सली बिरसा चेरवा (26) को भी पुलिस ने पिछले माह गिरफ्तार किया था. 12 फरवरी 2012 की रात हथियारबंद नक्सलियों ने सुशील को उसके घर से अगवा कर पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी थी. घटना के अगले दिन छोटानागरा पुलिस ने सुशील का शव बरामद कर अज्ञात नक्सलियों व अन्य के खिलाफ छोटानागरा थाना में मामला दर्ज किया था. लोबो की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है. पुलिस की पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां समेत अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आयी है.