तीन नाबालिग छात्र गिरफ्तार

मोबाइल, रिचार्ज कूपन, ताले व शटर तोड़ने के औजार बरामद चाईबासा : ताम्बो चौक स्थित मोबाइल दुकान से डेढ़ माह पूर्व हुई चोरी में नामजद तीन नाबालिग को मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार की शाम गिरफ्तार किया है. तीनों चाईबासा के गितिलपी में एक भाड़े के मकान में पढ़ाई करने के नाम पर रहते थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 6:55 AM

मोबाइल, रिचार्ज कूपन, ताले व शटर तोड़ने के औजार बरामद

चाईबासा : ताम्बो चौक स्थित मोबाइल दुकान से डेढ़ माह पूर्व हुई चोरी में नामजद तीन नाबालिग को मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार की शाम गिरफ्तार किया है. तीनों चाईबासा के गितिलपी में एक भाड़े के मकान में पढ़ाई करने के नाम पर रहते थे.

तीनों में से एक चाईबासा के कमरहातु, दूसरा टाटा कॉलेज तथा तीसरा झींकपानी का रहने वाला है. पुलिस ने मंगलवार को इन तीनों को गिरफ्तार करने के लिए इनके घरों पर दबिश दी थी. वहां से पुलिस को मालूम चला कि तीनों गितिलपी में एक किराये के मकान में रहते हैं.

पुलिस ने गुप्त रूप से वहां जाकर तीनों को अपने कब्जे में लिया. मकान से भारी मात्र में ताला व शटर तोड़ने के औजार मिले हैं. पुलिस ने यहां से चार मोबाइल, एक जोड़ी चांदी की पायल, भुजाली, रेंच, दरवाजे की इंटरलॉक तोड़ने की मशीन, बड़े वाहनों के तेल टैंकर को तोड़ने वाले औजार, रिचार्ज कूपन को बरामद किया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी महेंद्र दास ने अपने कार्यालय कक्ष में मामले का खुलासा किया.

Next Article

Exit mobile version