32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सात दिनों में बैठकर मामले को सुलझायें वरना देंगे धरना

काटामाटी माइंस प्रबंधन पर ग्रामीणों ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप नोवामुंडी ओएमक्यू जीएम को ज्ञापन देकर रखी अपनी बात 14 वें दिन से कलिंगानगर और अंगुल की ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की चेतावनी बड़बिल : देवझर पंचायत के मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी आयरन ओर माइंस गेट पर पंचायत के कई गांवों के लोग […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

काटामाटी माइंस प्रबंधन पर ग्रामीणों ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप

नोवामुंडी ओएमक्यू जीएम को ज्ञापन देकर रखी अपनी बात
14 वें दिन से कलिंगानगर और अंगुल की ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की चेतावनी
बड़बिल : देवझर पंचायत के मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी आयरन ओर माइंस गेट पर पंचायत के कई गांवों के लोग धरना देंगे. इसकी जानकारी के लिए सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को कंपनी के नोवामुंडी स्थित जीएम ऑफिस पहुंचे. जीएम के नाम एक मांग पत्र दिया. ग्रामीणों ने कहा तीन वर्ष बाद भी ग्रामीणों से किया वादा कंपनी पूरा नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने प्रबंधन को सात दिनों का समय दिया, ताकि बैठ कर मामले का निबटारा हो सके.
पहले की तरह कंपनी ग्रामीणों को नजर अंदाज करती है, तो मजबूरन आठवें दिन से ग्रामीण काटामाटी माइंस गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. 14 वें दिन से कलिंगा नगर और अंगुल की ट्रांस्पोर्टिंग पूरी तरह बंद कर देंगे. ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में काटामाटी माइंस को ग्रामीणों ने सशर्त समर्थन दिया था. ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन से पांच पंचायतों देवझर, असिंकेला, कोंड्रा, बिरिकेला तथा चमकपुर के ग्रामीणों को माइंस में स्थायी नियुक्ति के साथ कई मांगें रखी थी. इसपर प्रबंधन ने एक एग्रीमेंट किया था. आरोप है कि कंपनी न एक भी वादा पूरा नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels