सात दिनों में बैठकर मामले को सुलझायें वरना देंगे धरना
काटामाटी माइंस प्रबंधन पर ग्रामीणों ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप... नोवामुंडी ओएमक्यू जीएम को ज्ञापन देकर रखी अपनी बात 14 वें दिन से कलिंगानगर और अंगुल की ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की चेतावनी बड़बिल : देवझर पंचायत के मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी आयरन ओर माइंस गेट पर पंचायत के कई गांवों के लोग […]
काटामाटी माइंस प्रबंधन पर ग्रामीणों ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप
नोवामुंडी ओएमक्यू जीएम को ज्ञापन देकर रखी अपनी बात
14 वें दिन से कलिंगानगर और अंगुल की ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की चेतावनी
बड़बिल : देवझर पंचायत के मुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी आयरन ओर माइंस गेट पर पंचायत के कई गांवों के लोग धरना देंगे. इसकी जानकारी के लिए सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को कंपनी के नोवामुंडी स्थित जीएम ऑफिस पहुंचे. जीएम के नाम एक मांग पत्र दिया. ग्रामीणों ने कहा तीन वर्ष बाद भी ग्रामीणों से किया वादा कंपनी पूरा नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने प्रबंधन को सात दिनों का समय दिया, ताकि बैठ कर मामले का निबटारा हो सके.
पहले की तरह कंपनी ग्रामीणों को नजर अंदाज करती है, तो मजबूरन आठवें दिन से ग्रामीण काटामाटी माइंस गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. 14 वें दिन से कलिंगा नगर और अंगुल की ट्रांस्पोर्टिंग पूरी तरह बंद कर देंगे. ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में काटामाटी माइंस को ग्रामीणों ने सशर्त समर्थन दिया था. ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन से पांच पंचायतों देवझर, असिंकेला, कोंड्रा, बिरिकेला तथा चमकपुर के ग्रामीणों को माइंस में स्थायी नियुक्ति के साथ कई मांगें रखी थी. इसपर प्रबंधन ने एक एग्रीमेंट किया था. आरोप है कि कंपनी न एक भी वादा पूरा नहीं किया.
