सारंडा और कोल्हान जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन

एसपी के निर्देश पर पुलिस व सीआरपीएफ ने चलाया अभियान दिनभर चले अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली किरीबुरू : सारंडा व कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र का जंगल गुआ, जेटेया, नोवामुंडी व टोंटो थाना की सीमा पर शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों की सूचना के बाद झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 2:10 AM

एसपी के निर्देश पर पुलिस व सीआरपीएफ ने चलाया अभियान

दिनभर चले अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली

किरीबुरू : सारंडा व कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र का जंगल गुआ, जेटेया, नोवामुंडी व टोंटो थाना की सीमा पर शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों की सूचना के बाद झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के पदाधिकारियों और जवानों ने एसपी इंद्रजीत महथा के निर्देश पर सुबह चार बजे से दिनभर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया.

हालांकि इसमें कोई सफलता नहीं मिली. यह ऑपरेशन गुआ थाना क्षेत्र के जंगलों से शुरू होकर बुरुराइका, राइका, बड़ा राइका, बेतरकिया सहित रोवाम, घाटकुड़ी आदि जंगल में चला. सूत्रों अनुसार पुलिस को ऐसी सूचना थी कि नक्सलियों की गतिविधियां उक्त जंगल क्षेत्र में है. दुर्गापूजा के दौरान पुलिस की व्यस्तता का लाभ किसी प्रकार की घटना को नक्सली अंजाम दे सकते हैं. इसी के मद्देनजर ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version