profilePicture

बोकना-गुआ सड़क निर्माण में गड़बड़ी, भुगतान रोकेंगे : कोड़ा

गुवा : निर्माणाधीन बोकना-गुआ सड़क की गुणवत्ता से नाराज होकर सांसद के पति सह पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने ठेकेदार के भुगतान रोकने की बात कही. श्री कोड़ा ने बताया कि सड़क जमीन से एक फीट ऊंची और मात्र 3 मीटर चौड़ी है. ऐसे में सड़क से केवल दो पहिया वाहन पार हो सकते हैं.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 2:11 AM

गुवा : निर्माणाधीन बोकना-गुआ सड़क की गुणवत्ता से नाराज होकर सांसद के पति सह पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने ठेकेदार के भुगतान रोकने की बात कही. श्री कोड़ा ने बताया कि सड़क जमीन से एक फीट ऊंची और मात्र 3 मीटर चौड़ी है. ऐसे में सड़क से केवल दो पहिया वाहन पार हो सकते हैं.

चार पहिया वाहन पार करने की कोशिश करें तो पलटने का खतरा है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को जमीन खोदकर और पहले की सड़क उखाड़ कर नयी सड़क बनानी थी. उसने पूर्व की पीसीसी सड़क पर लेयर बिछा दिया.
गुआ-बोकना सड़क का निर्माण डीएमएफटी फंड से हो रहा है. सुरक्षित वन क्षेत्र होने के कारण वन विभाग इसे चौड़ी नहीं करने दे रहा है, न सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालने दे रहा है. ऐसे में डेढ़ करोड़ से 3 किलोमीटर सड़क बेकार साबित हो सकती है. सड़क का उद्घाटन मधु कोड़ा ने पिछले वर्ष किया था.

Next Article

Exit mobile version