देश ने चुना अब राज्य में योजनाओं का लाभ लेकर भाजपा को चुनें : राकेश
चाईबासा : चाईबासा के गांधी मैदान में सोमवार को भाजपा का लाभार्थी सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि 20 सूत्री के झारखंड राज्य उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को देख देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी सरकार को दोबारा चुना है. अब राज्य की जनता योजनाओं का लाभ लेकर भाजपा सरकार […]
चाईबासा : चाईबासा के गांधी मैदान में सोमवार को भाजपा का लाभार्थी सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि 20 सूत्री के झारखंड राज्य उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को देख देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी सरकार को दोबारा चुना है. अब राज्य की जनता योजनाओं का लाभ लेकर भाजपा सरकार बनाये.
डबल इंजन की सरकार आयेगी तो तेज गति से राज्य का विकास होगा. उन्होंने मंच से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा जो लोग किन्हीं कारण से या गुमराह किये जाने से योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें लाभार्थियों के जरिये इसकी जानकारी दी जायेगी. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह टीएसी सदस्य जेबी तुबिद ने कहा सरकार 150 से ज्यादा योजनाएं चला रही हैं. कुछ विपक्षी पार्टियां इन योजनाओं के खिलाफ जनता को दिग्भ्रमित करती हैं. असल में ये पार्टियां जनता का विकास नहीं चाहती हैं. हमे एसे झूठी अफवाहों से सचेत रहने की आवश्यकता है. मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष संजय पांडे समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.