14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव 2019 : गठबंधन से नाराज चाईबासा कांग्रेस कमेटी के लोगों का सामूहिक इस्तीफा

चाईबासा : झामुमो के साथ गठबंधन कर लड़ने तथा जिले की चार विधानसभा सीटों को झामुमो को दे देने से नाराज जिला कांग्रेस कमेटी की पश्चिम सिंहभूम इकाई के पदाधिकारियों ने शनिवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा कि 29 अक्तूबर को जिला कार्यसमिति ने निर्णय लिया था कि […]

चाईबासा : झामुमो के साथ गठबंधन कर लड़ने तथा जिले की चार विधानसभा सीटों को झामुमो को दे देने से नाराज जिला कांग्रेस कमेटी की पश्चिम सिंहभूम इकाई के पदाधिकारियों ने शनिवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा कि 29 अक्तूबर को जिला कार्यसमिति ने निर्णय लिया था कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में संगठन के व्यापक हित को देखते हुए सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा करे.

इस निर्णय से पार्टी के आलाकमान को अवगत भी कराया गया था. लेकिन कांग्रेस, झामुमो व राजद के महागठबंधन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अनादर किया गया. जिसके कारण जिला कमेटी के लोग दूसरे दलों में जाने लगे. जिसमें जिला कांग्रेस के कई लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के सभी सदस्य दूसरे दल में शामिल होंगे.
यूपीए से उम्मीद टूटने के बाद भाकपा ने जारी कर दी प्रत्याशियों की सूची
रांची : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट को जारी कर दी. राज्य कार्यालय में जारी इस लिस्ट में पार्टी के सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक को मांडू से टिकट दिया गया है, जबकि बेरमो से आफताब आलम को चुनाव में उतारा गया है.
भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर मेेहता ने कहा कि वामदल आपसी एकता के साथ 45 से 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां धन बल की लड़ाई जन बल से होगी. राज्य में पूर्ण गठबंधन नहीं होने के लिए उन्होंने सीधे तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए राज्य में सभी पार्टियों को महागठबंधन में स्थान दिया जाना चाहिए था. इसके अलावा जहां vउम्मीदवार नहीं होंगे, वहां भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में शिकस्त देने के लिए अन्य उम्मीदवारों को समर्थन करेगी.
क्षेत्र प्रत्याशी
  • भवनाथपुर रामेश्वर प्रसाद अकेला
  • छतरपुर जनेश्वर भुईंया
  • सिमरिया विनोद बिहारी पासवान
  • मांडू महेंद्र पाठक
  • बेरमो आफताब आलम खान
  • डुमरी गणेश महतो
  • नाला कन्हाई माल पहाड़िया
  • बोरियो सोनाराम मड़ैया
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel