Loading election data...

सुदेश ने साधा रघुवर सरकार पर निशाना, कहा – सरकार की कथनी व करनी में अंतर

चक्रधरपुर : आजसू प्रत्याशी रामलाल मुंडा के नामांकन के बाद रेलवे स्कूल मैदान में आम सभा हुई. मौके पर आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर का प्रमाण है चक्रधरपुर का अब तक जिला नहीं बनना. जिस पार्टी ने कभी चक्रधरपुर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 2:27 AM

चक्रधरपुर : आजसू प्रत्याशी रामलाल मुंडा के नामांकन के बाद रेलवे स्कूल मैदान में आम सभा हुई. मौके पर आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर का प्रमाण है चक्रधरपुर का अब तक जिला नहीं बनना. जिस पार्टी ने कभी चक्रधरपुर को जिला बनाने की घोषणा कर यहां के लोगों का वोट लिया. उसी की सरकार में चक्रधरपुर की जनता पांच वर्षों तक जिला बनने की बांट जोहती रह गयी.

इससे पता चलता है कि इस सरकार से जनता और क्षेत्र का विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा राम (रामलाल मुंडा) चक्रधरपुर के लक्ष्मण (लक्ष्मण गिलुवा) से कहीं ज्यादा ऊर्जावान हैं. राम को जीत दिला कर चक्रधरपुर का राजा बनायें, ताकि सालों से लंबित क्षेत्र की समस्या का समाधान हो सके.
सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी ने चक्रधरपुर सीट पर भाजपा के साथ गठबंधन इसलिए तोड़ा, क्योंकि मेरा राम यहां के लक्ष्मण से काफी बेहतर है. वह जीत की दहलीज पर खड़ा है. बस चक्रधरपुर की जनता उसे आशीर्वाद दे. चक्रधरपुर से अब तक भाजपा, कांग्रेस और झामुमो से विधायक बनते रहे हैं, लेकिन हर बार जनता ठगी गयी. राजनीति शोभा की वस्तु नहीं बल्कि सेवा है.
विधायक आपका सेवक हो. राम लाल मुंडा विधायक नहीं रहते हुए भी आपकी सेवा में जुटे रहे. विधायक बनने के बाद भी वे अपना दायित्व निभायेंगे. आजसू प्रत्याशी राम लाल मुंडा ने कहा कि अब तक चक्रधरपुर के लोगों ने मेरा काम देखा. अब आशीर्वाद के साथ वोट दें, ताकि चक्रधरपुर का संपूर्ण विकास हो सके. इस विधानसभा क्षेत्र को झामुमो और भाजपा के चंगुल से मुक्त कराना जरूरी है.
समर्थकों के कंधों पर बैठ पहुंचे रामचंद्र सहिस
जमशेदपुर. जुगसलाई विधानसभा सीट (सुरक्षित) से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन में आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, समेत हजारों आजसू समर्थक सहिस के नामांकन जुलूस में शामिल हुए. सहिस ने कहा कि साल 2009 व 2014 में जनता ने सेवा का मौका दिया. उन्होंने जनता के बीच रहकर जनता की भावना और लोगों का सम्मान किया.

Next Article

Exit mobile version