मांझी परिवार का गढ़ रही जंगल आंदोलन की धरती, सेंध लगा चुका है कमल, जानें मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा
शीन अनवर कुल वोटर 197215 पुरुष वोटर 98434 महिला वोटर 98781 चक्रधरपुर : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र चिड़िया सेल माइंस, घने सारंडा वन क्षेत्र के लिए विख्यात है. यह क्षेत्र झारखंड अलग राज्य व जंगल आंदोलन के जनक के तौर पर हमेशा याद किया जाता रहेगा. झारखंड बनने के बाद नक्सलियों का बसेरा बनने वाले इस […]
शीन अनवर
कुल वोटर
197215
पुरुष वोटर
98434
महिला वोटर
98781
चक्रधरपुर : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र चिड़िया सेल माइंस, घने सारंडा वन क्षेत्र के लिए विख्यात है. यह क्षेत्र झारखंड अलग राज्य व जंगल आंदोलन के जनक के तौर पर हमेशा याद किया जाता रहेगा. झारखंड बनने के बाद नक्सलियों का बसेरा बनने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में मांझी दंपती का वर्चस्व रहा है.
जोबा मांझी इस सीट से चार बार विधायक चुनी गयी. इस बार भी मैदान में है.जोबा के पति 1985 में विधायक बने थे. 14 अक्तूबर 1994 को जब उनकी हत्या हो गयी, तो उसके बाद 1995 के विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी जोबा माझी चुनाव लड़ी और विधायक चुनी गयी. इसके बाद 2000, 2005 व 2014 में भी विधायक बनीं.
इस विधानसभा क्षेत्र में देवेंद्र मांझी द्वारा झामुमो (डेमोक्रेटिक) नामक एक राजनीतिक दल बनाया गया था. शुरू से इस सीट पर झारखंड पार्टी का वर्चस्व रहा था. इस पार्टी से शुभनाथ देवगम 1951, 1957 व 1962 में लगातार तीन बार विधायक चुने गये थे. मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में निवास करने वाले ईसाई बहुल इस विधान सभा क्षेत्र में दो बार कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की. 1972 में दुर्गा प्रसाद जामुदा और 1990 में कृष्ण चंद्र मुंडा कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने.
अनुमंडल बनाना लक्ष्य : जोबा
विधायक जोबा माझी कहती हैं कि चुनाव जीतने के बाद मनोहरपुर को अनुमंडल और चक्रधरपुर को अलग जिला बनाने का लक्ष्य है. आनंदपुर व गुदड़ी को अलग प्रखंड का दर्जा दिला चुकी हूं.
केवल टाइमपास किया: गुरुचरण
भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक कहते हैं कि पिछले पांच साल में मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र में केवल टाइम पास हुआ है. दो बार मंत्री बनने के बाद भी श्रीमती माझी क्षेत्र का समुचित विकास नहीं कर सकी.
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते : जोबा मांझी, यूजीडीपी
प्राप्त मत : 26810
हारे : गुरुचरण नायक, भाजपा
प्राप्त मत : 25213
तीसरे स्थान : सुखदेव हेम्ब्रम, झामुमो
प्राप्त मत : 15172
2009
जीते : गुरुचरण नायक, भाजपा
प्राप्त मत : 27360
हारे : नोवामी उरांव, झामुमो
प्राप्त मत : 21090
तीसरे स्थान : जोबी मांझी, यूजीडीपी
प्राप्त मत : 20828
2014
जीते : जोबा मांझी, झामुमो
प्राप्त मत : 57558
हारे : गुरुचरण नायक, भाजपा
प्राप्त मत : 40989
तीसरे स्थान : बिरसा मुंडा, जेबीएसपी
प्राप्त मत : 6434
तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
गुदड़ी व आनंदपुर प्रखंड बना
सुदूरवर्ती गांवों में बनी सड़कें
विद्युत ग्रिड, पावर सब स्टेशन बना
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
आइटीआइ की पढ़ाई शुरू नहीं
वनग्रामों में जमीन का हक नहीं िमला
सोनुवा-गुदड़ी सड़क नहीं बनी