पिछले 40 साल से है भाजपा और झामुमो का वर्चस्व, चलता रहा है शह-मात का खेल, जानें चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

शीन अनवर कुल वोटर 180907 पुरुष वोटर 90481 महिला वोटर 90443 चक्रधरपुर : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. चक्रधरपुर ने कई कद्दावर आदिवासी नेता दिये हैं. वर्तमान विधायक शशिभूषण सामड़ का टिकट पार्टी (झामुमो) ने काट दिया. उनके स्थान पर 2005 के विधायक सुखराम उरांव को प्रत्याशी बनाया है. इनके सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 7:11 AM

शीन अनवर

कुल वोटर

180907

पुरुष वोटर

90481

महिला वोटर

90443

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. चक्रधरपुर ने कई कद्दावर आदिवासी नेता दिये हैं. वर्तमान विधायक शशिभूषण सामड़ का टिकट पार्टी (झामुमो) ने काट दिया. उनके स्थान पर 2005 के विधायक सुखराम उरांव को प्रत्याशी बनाया है. इनके सामने एक बार फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा आ गये हैं. प्रारंभ के दो चुनाव में यह सीट आंदोलनकारियों का नेतृत्व करनेवाले दल झारखंड पार्टी के कब्जे में रही. सुखदेव माझी 1952 में पहले विधायक बने थे.

1957 में सुखदेव माझी चाईबासा से चुनाव लड़े और विधायक बने. चक्रधरपुर में हरिचरण सोय को झारखंड पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया. दोनों सीटों पर झारखंड पार्टी को जीत मिली. 1952 के चुनाव में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह झारखंड के प्रथम आदिवासी आइएएस जेबी तुबिद के पिता सोमा चरण तुबिद दूसरे स्थान पर रहे थे.

1962 में इस सीट को अनारक्षित किया गया. इसमें भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले रुद्र प्रताप षाड़ंगी विधायक चुने गये. 1980 से 2014 तक इस सीट पर झामुमो व भाजपा के प्रत्याशी एक-एक टर्म जीतते रहे. केवल 1995 व 2000 में लगातार भाजपा ने दो जीत हासिल की.

रिकॉर्ड काम कराया हूं : शशि

पिछले 20 सालों में इतने काम नहीं हुए थे, जितने पांच सालों में कर दिखाया. 22 किमी लंबी बांझीकुसुम-झरझरा-टोकलो सड़क समेत सैकड़ों संपर्क सड़कों का निर्माण कराया.

सीकेपी को जिला बनायेंगे : नौमी

नौमी उरांव ने कहा कि हमारी सरकार बनती है, तो चक्रधरपुर को जिला और कराइकेला व टोकलो को अलग प्रखंड बनाया जायेगा. चक्रधरपुर नगर, प्रखंड एवं बंदगांव प्रखंड में जलापूर्ति योजना शुरू होगी.

पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड

2005

जीते : सुखराम उरांव, झामुमो

प्राप्त मत : 41807

हारे : लक्षमण गिलुवा, भाजपा

प्राप्त मत : 21835

तीसरे स्थान : दशरथ गगराई, आजसू

प्राप्त मत : 4156

2009

जीते : लक्ष्मण गिलुवा, भाजपा

प्राप्त मत : 26984

हारे : सुखराम उरांव, झामुमो

प्राप्त मत : 26692

तीसरे स्थान : सुखदेव हेम्ब्रम, कांग्रेस

प्राप्त मत : 12191

2014

जीते : शशि भूषण सामड़, झामुमो

प्राप्त मत : 64396

हारे : नवमी उरांव, भाजपा

प्राप्त मत : 37948

तीसरे स्थान : विजय सिंह, कांग्रेस

प्राप्त मत : 6441

तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए

व्यवहार न्यायालय भवन बना

बांझीकुसुम टोकलो सड़क बनी

ओवरब्रिज का हुआ निर्माण

तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए

चक्रधरपुर जिला नहीं बन सका

जेल भवन निर्माण अधूरा रहा

मॉडल कॉलेजकी स्थापना नहीं

Next Article

Exit mobile version