चक्रधरपुर से चुनाव लड़ेंगे सुखराम उरांव, चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र स्वीकारा
चक्रधरपुर : चुनाव आयोग ने झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव का नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिया है. बुधवार को सुखराम ने चुनाव आयोग द्वारा मांगे गये दस्तावेज निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा करा दिये, जिसके बाद उनका पर्चा स्वीकृत कर लिया गया है. गौरतलब है कि 2006 के एक आपराधिक मामले में सुखराम को दो साल […]
चक्रधरपुर : चुनाव आयोग ने झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव का नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिया है. बुधवार को सुखराम ने चुनाव आयोग द्वारा मांगे गये दस्तावेज निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा करा दिये, जिसके बाद उनका पर्चा स्वीकृत कर लिया गया है. गौरतलब है कि 2006 के एक आपराधिक मामले में सुखराम को दो साल की सजा हुई थी. सजा पूरी हो चुकी है और बैन की अवधि भी समाप्त हो गयी है, लेकिन संबंधित दस्तावेज जमा नहीं होने के कारण उनके नामांकन पत्र को होल्ड पर रखा गया था.
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में दाखिल नामांकन पत्रों की जांच ऑब्जर्वर विनीत एस की मौजूदगी में हुई थी. इस सीट पर कुल 12 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जांच में 11 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र स्वीकार हुआ. सुखराम उरांव से कोर्ट के फैसले की कॉपी 20 नवंबर, सुबह 11 बजे तक जमा करने को कहा गया था.