चाईबासा : पुलिस पर हमले के आरोपी दो पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार
चाईबासा : मुठभेड़ में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोपी दो पीएलएफआइ उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिवसन लोमगा उर्फ सुखन लोमगा सउड़ीउली गांव व हाबिल डोडराय बनग्राम लिगिर का रहने वाला है. दोनों को गुदड़ी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी गुदड़ी थाना क्षेत्र के कंसेकल गांव के […]
चाईबासा : मुठभेड़ में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोपी दो पीएलएफआइ उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिवसन लोमगा उर्फ सुखन लोमगा सउड़ीउली गांव व हाबिल डोडराय बनग्राम लिगिर का रहने वाला है. दोनों को गुदड़ी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी गुदड़ी थाना क्षेत्र के कंसेकल गांव के पास पहाड़ी से हुई है.
दोनों के पास से एक स्ट्रीम बाइक (जेएम-06एम/9191), सात पोस्टर, पांच लेटर पैड व एक सीम बरामद हुए हैं. शुक्रवार को इसका खुलासा एसपी इंद्रजीत महथा ने किया. उन्होंने बताया कि 2018 में पीएलएफआइ उग्रवादियों से दो मुठभेड़ व 2019 के अगस्त में हुई एक मुठभेड़ में दोनों शामिल थे. इन लोगों के द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किया गया था. काफी दिनों से दोनों क्षेत्र में सक्रिय हैं और लेवी वसूली का काम कर रहे थे.
गदड़ी के ठेकेदार से लेवी वसूलने जा रहे थे दोनों : पुलिस को सूचना मिली थी कि गुदड़ी के किसी ठेकेदार से लेवी मांगी गयी है, जिसकी वसूली की जिम्मेदारी पीएलएफआइ की ओर से दोनों को सौंपी गयी है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को ट्रेस किया.